एक आशिक ऐसा भी फिल्म का ऑडिशन धनबाद में
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
सनराइज इंटरटेनमेंट का ऑडिशन धनबाद में!
सनराइज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म एक आशिक ऐसा भी का ऑडिशन आज धनबाद के गांधी सेवा सदन में आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भी भाग लिया प्रतिभावान कलाकारों का चयन कर उन्हें इस फिल्म में अभिनय का मौका दिया जाएगा वही मौके पर फिल्म के निर्देशक हसन ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया झारखंड में फिल्म के नाम पर कलाकारों से की जाती है ठगी ऐसे में कहीं भी फिल्म का ऑडिशन होता है तो कलाकार अच्छी तरह से समझ बूझ कर ऑडिशन में भाग ले अगर कोई कहता है फिल्म बनाने के नाम पर आपको पैसे देने होंगे तो वैसे लोगों के ऑडिशन नही देना है और ना ही पैसे देना है बिल्कुल वह लोग ठगी का काम करते हैं फिल्म के निर्माता शांतनु कुमार ने कहा फिल्म की शूटिंग झारखंड के धनबाद रांची एवं जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी मुख्य केदार के रूप में मुंबई के मुख्य कलाकार रहेंगे थिएटर एवं सिनेमा कलाकार या लेखक सिराज कुरैशी ऐसे मेहंदी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/