एक अनियंत्रित टेंकर ने 7 वर्षीय छात्र को कुचल दिया
1 min read
न्यूज टुडे
निरसा थाना अंतर्गत एन एच 2 के समीप कंचनडीह – पंडरा सड़क पर एक अनियंत्रित टेंकर ने 7 वर्षीय छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी . घटना की सुचना पर पहुची निरसा पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ पुलिस की सुनने को तैयार नहीं थी . इस घटना के बाद मासूम विवेक के माता का रो रो कर बुरा हाल है . घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की एक टेंकर अनियंत्रित हो जिसके कारण ये घटना घटी है मौके से ड्राईवर और खलासी गाडी से कूद कर भाग गया . बिना ड्राईवर की चलती गाडी ने पास के दूकान से कुछ खरीद रहे छात्र को कुचल दिया और इसके बाद पास के ही एक घर से टकरा गया . ये तो गनीमत अच्छी थी की पास में एक ट्रेक्टर खडा था जिसको ठोकर मारने के बाद गाड़ी की रफ़्तार में कमी आई
जानकारी के अनुसार, एक सात वर्षीय बच्चा विवेक अपने पिता के साथ स्कूल के लिए फोटो खिचवाने बाजार जा रहा था। पिता रास्ते में रुक दुकान से कुछ सामान लेने लगे तभी पानी से भरे टैंकर गाड़ी ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और बच्चे ने वहीं दम तोड़ दिया।
और तब घर में धक्का मारा . घटना के बाद से शव के साथ स्थानीय ग्रामीण कंचनडीह – पंडरा सड़क पर बैठ गए और आला अदिकरियो को बुलाने की मांग करने लगे ।वही मौके पर पुलिस पहुच कर मृतक के परिवार और अस्तनीय लोगो को समझाने में लगी ।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास के खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/