एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने गनफाइटर्स बन कर रैंप पर कैटवॉक किया। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
रांची।
एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने गनफाइटर्स बन कर रैंप पर कैटवॉक किया। पढ़ें पूरी खबर……
रांची। एक्वा वर्ल्ड के द्वारा गर्मी की छुट्टियों में आयोजित की जा रही थीम इवनिंग श्रृंखला के अंतर्गत आज कॉउ बॉयज और गन फाइटर्स की दुनिया पर आधारित कार्यक्रम ‘वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट’ का आयोजन किया गया।
बच्चों और युवाओं ने गनफाइटर्स बन कर रैंप पर कैटवॉक किया।स्टेज के दोनों ओर से बच्चे और युवा हैट और बूट पहन कर और हाथों में बंदूक लेकर कैटवाक कर रहे थें। बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी बच्चे gunfighters के रूप में आए थे।
क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें सारे प्रश्न gunfighters पर अधारित गीतों पर थे। लोगों ने सेल्फी प्वाइंट में घोड़े पर बैठकर सर में हैट लगाकर और बंदूकें लेकर खूब सारे फोटोग्राफ खींचे। *विपुल नायक के दीपांजलि ग्रुप के बच्चों ने भी इस अवसर पर एक से एक नृत्य प्रस्तुत किए*। आज के कार्यक्रम का संचालन धीरज, आस्था एवं रितिका ने किया ।आज इस अवसर पर संतोष, सुमित ,सत्य प्रकाश चंदेल, हसन अली, लोकेश, शुभोजीत,आदि उपस्थित थे।
*म्यूजिकल क्विज के विजेता*
-सुरुचि, आदि, रिया, ईशान, प्रीति, अंजली ,परमिता ,प्रिया