उड़ान योजना के तहत् बोकारो हवाई अड्डे में चल रहे परिवृद्धि कार्यों की समीक्षा-पढे पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
उड़ान योजना के तहत् बोकारो हवाई अड्डे में चल रहे परिवृद्धि कार्यों की समीक्षा-पढे पूरी खबर….!
बोकारो। (ब्यूरो चीफ-बबलुकुमार)उड़ान योजना के तहत् बोकारो जिले को देश के प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जोड़ने के लिए बोकारो हवाई अड्डे में चल रहे परिवृद्धि कार्यों की समीक्षा उपायुक्त कृपानंद झा ने औचक निरीक्षण कर किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कृपानंद झा जाने बोकारो हवाई अड्डे के चारदीवारी के मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने हवाई अड्डे पर हवाई जहाजों के परिचालन चालू करने के लिए आवश्यक पेड़ों के हटाने हेतु सक्षम पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए काम की गति में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निदेश दिए।इस निरीक्षण के दौरान अपर समाहj विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, चास श्रीमती हेमा प्रसाद, अंचलाधिकारी, चास द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक नगb ज्ञान रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM