उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने की प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा:आवास को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश
1 min read
उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने की प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा:आवास को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश…
NEWSTODAY:लातेहार:उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आवास निर्माण की गति पर उन्होंने नाराजगी जतायी एवं सभी आवास को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि आवास निर्माण कार्य में गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं हो। समीक्षा क्रम में सुश्री मिश्रा ने पाया कि जिले में 1228 आवास वैसे हैं जिसमें प्रथम किस्त की राशि भेजे हुये एक वर्ष हो गया लेकिन अबतक आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने असंतोष जताते हुए सभी प्रखंड समन्वयको को 20 मार्च तक आवास निर्माण पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि वैसे पंचायत जहां दस आवास लंबित हैवहां प्रखंड समन्वयक खुद स्थल का निरीक्षण कर आवास पूर्ण करवाने के लिए मुखिया एवं पंचायत सेवक के साथ बैठक आवास पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में वितिय वर्ष 2016-17 एवं 2019-20 तक के वैसे आवास जो एमआइएस में भौतिक रूप से पूर्ण हो गए है परंतु तृतीय एवं पंचम किस्त की राशि अबतक विमुक्त नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अगले बैठक 6 मार्च तक कारण के साथ अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास संबंधित अन्य कई मुददों को लेकर उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर प्रधानमंत्री आवास के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर,प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक शिव प्रसाद यादव समेत सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद थे।