
(बोकारो)
उप विकास आयुक्त ने की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योनजा की समीक्षा….।
गोमिया। गोमिया प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा योनजा की समीक्षा उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा के द्वारा किया गया। बैठक में सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक उपस्थित हुए। उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा के द्वारा सभी लंबित आवासों को 23 सितम्बर से पूर्व पुरा करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही मनरेगा अन्तर्गत टीसीबी हेतु निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोमिया श्रीमति मोनी कुमारी, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्री रूपेश तिवारी, डीपीओ, ब्लाॅक काॅरडिनेटर एवं अन्य उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM