उपायुक्त पहुंचे सदर अस्पताल व्यवस्थाओं का लिया जायजा: मरीजों के लिए सुविधा विकसित करने का दिया निर्देश
1 min read
उपायुक्त पहुंचे सदर अस्पताल व्यवस्थाओं का लिया जायजा:मरीजों के लिए सुविधा विकसित करने का दिया निर्देश,कहा मरीजों को नहीं हो परेशानी.जिशान कमर,उपायुक्त….
दवा स्टाॅग रूम में दवा के रख-रखाव पर जतायी नाराजगी दो दिनों में सीएस से अस्पताल के कमियो की सूची बना कर सौंपने का दिया निर्देश
सभी वार्ड को बेहतर बनाने के लिए सीएस को किया निर्देशित भवन निर्माण विभाग को पुराने भवन का जीर्णोधार कार्य का प्राक्कलन बनाने की कही बात अस्पताल में कूड़े की बंदबू पर जतायी नाराजगी,प्रत्येक दिन नगर पंचायत को कूड़ा हटाने की कही बात
NEWSTODAY:लातेहार:-उपायुक्त जिशान कमर सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे एवं सदर अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त जिशान कमर इस दौरान लगभग दो घंटे तक सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था संबंधित सीएस एवं अन्य चिकित्सक एवं कर्मियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीएस डा एसपी शर्मा को अस्पताल की कमियों की पूरी सूची दो दिनों के अंदर बनाने का निर्देश दिया एवं सूची को सौंपने की बात कही। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमर ने स्पष्ट कहा कि सदर अस्पताल में ऐसी व्यवस्था करें ताकि मरीजों को इलाज करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो एवं प्रत्येक सुविधा मरीजों को अस्पताल में ही मिल सके। उपायुक्त श्री कमर ने निरीक्षण के क्रम में दवा स्टाॅक रूप पहुंचे जहां उन्होंने दवा के रख-रखाव को देख कर नाराजगी जतायी एवं स्टाॅक रूम में एसी लगाने एवं अन्य सुविधा विकसित करने का निर्देश सीएस को दिए इस दौरान रूम में रखे फ्रीज को देख कर इसकी जानकारी ली तो बताया गया कि भवन हैंडओवर होने के दौरान ही पफ्रीज दिया गया 10 फ्रीज दिया गया था लेकिन अबतक इसका उपयोग नहीं किया गया है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बंद पड़े फ्रिज का उपयोग करवाने के लिए सीएस को निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त श्री कमर ने ओपीडी,टीकाकरण,जांच केन्द्र समेत अन्य वार्ड का निरीक्षण कर सभी वार्ड की कर्मियों को जाना एवं उसे दुरूस्त करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त पुराने भवन के जीर्णाेधार के लिए भवन निर्माण के जेई को प्राक्कलन बनाने की बात कही एवं अस्पताल में पार्किंग बनाने को लेकर भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने पाया कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है
एवं उसका उठाव नहीं किया गया है जिस पर चिकित्सको के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत के द्वारा दो तीन दिनों पर गंदगी का उठाव किया जाता है जिस पर उन्होंने नगर पंचायत पदाधिकारी को प्रत्येक दिन सदर अस्पताल से गंदगी उठाव करवाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने जन औषधी केन्द्र,ब्लड बैंक,मरीजों का होने वाले टेस्ट,मरीजों को दिए जा रहे खाना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी ली एवं सीएस को दिशा निर्देशित किया। मौके पर सीएस डा एसपी शर्मा,डा सुरेन्द्र सिंह,डा हरेन्द्रचंद्र महतो,डा लक्ष्मण प्रसाद,डा नीलमणि,डीपीएम विजय कुमार, वेद प्रकाश समेत अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।