उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ तम्बाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करने का लिया शपथ
1 min read
(बोकारो)
उपायुक्त कृपा नंद झा ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ तम्बाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करने का लिया शपथ।
बोकारो।(बबलु कुमार)31 मई को विश्व भर में तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले गंभीर शारीरिक नुकसान जैसे-कैंसर, हृद्य रोग, फेफड़े व श्वांस से संबंधित रोग आदि के प्रति जन जागरूकता लाने एवं तम्बाकू उत्पादों के उपयोग न करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विश्व भर में मनाये जाने वाले तम्बाकू निषेद्य दिवस के तहत् बोकारो में उपायुक्त कृपा नंद झा ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ तम्बाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करने का शपथ लिया। साथ ही तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करने वालों से इसके दुष्परिणाम को साक्षा करते हुए उनसे तम्बाकू उत्पादों का उपयोग छोड़ने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री झा ने तम्बाकू के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि वर्तमान में दुनिया में लगभग 60 लाख लोगों की मौत तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले बिमारियों की वजह से होती है। उन्होंने यह भी बताया कि
दूसरे के द्वारा किये गए धुम्रपान का असर उनके अलावा उनके आस-पास के व्यक्तियों पर भी पड़ता है।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी चास श्रीमति हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण रोहित कुजूर, डाॅ. राजश्री रानी सहित अन्य उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM