http://newstodayjharkhand.com/wp-content/uploads/2018/05/PicsArt_05-23-01.04.13.jpg
WELCOME TO NEWS TODAY JHARKHAND


(बोकारो)
उपायुक्त ने जनता मिलन का आयोजन कर 32 लोगों की समस्याओं से हुए रुबरु, त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को किया अग्रसारित…….।
बोकारो:/के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जनता मिलन का आयोजन कर आए हुए शिकायत कर्ताओं की समस्याओं को सुना। उपायुक्त मुकेश कुमार ने इस जनता मिलन के दौरान बोकारो जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए 32
लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया। मिलने वालों में श्रीमति मोनी कुमारी, श्रीमति संगीता देवी, श्यामनाथ शर्मा, मो. शमीम अंसारी, करतार सिंह, रामलाल महतो सहित अन्य शामिल थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM
