उत्पाद विभाग ने अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को किया ध्वस्त
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
डोमचाँच।
राजेश कुमार मेहता।
उत्पाद विभाग ने अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को किया ध्वस्त।
डोमचांच, नगर पंचायत क्षेत्र के कालीमंडा दुर्गा मंदिर से कुछ ही दूरी पर कुएं के पास बने एक मकान में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब का चुआने का काम बहुत समय से किया जा रहा था।
क्या है मामला।
डोमचांच शहर के पास ही महुआ शराब की भट्टी के द्वारा महुआ शराब चुआने का कार्य अवैध रूप से शराब माफियाओं के द्वारा किए जाने को लेकर उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक संदीप कुमार नाग के नेतृत्व में शराब भट्टी पर छापामारी कर के भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं भारी मात्रा में जावा महुआ को गिराकर नष्ट किया गया।
एवं शराब बनाने के उपकरण को उत्पाद विभाग अपने साथ ले गए । डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 घनी आबादी क्षेत्र के पास कुँआ के पास बने घर में संचालित हो रहे अवैध महुआ शराब की भठ्ठी की सूचना मिलने पर डोमचांच क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है की।
शराब माफिया पहले दूर घने जंगलों में महुआ शराब का अवैध कारोबार करते थे लेकिन शहर के घनी आबादी के बीच में ही शराब माफिया इस तरह का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं एवं इसकी भनक आसपास के ग्रामीणों को भी नहीं है।
वही कुछ लोगों से उत्पाद अधीक्षक संदीप कुमार नाग के द्वारा पूछने पर उक्त भट्टी का संचालन पास के ही कुछ लोगों के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन किसी ने भी उस शराब माफिया का नाम नहीं लिया।
आखिर जब पुलिस या उत्पाद विभाग अवैध शराब की भट्टियों पर जब छापा मारती है तो शराब माफिया उस जगह से फरार कैसे हो जाते हैं कोई भी दोषी की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है।
कोडरमा जिले में महुआ शराब की हजारों शराब बिहार में ख़बपी है।
कोडरमा जिले में महुआ शराब की हजारों हजार भाटिया है एवं शराब माफिया इस अवैध कारोबार से निकले शराब को पास के ही पड़ोसी राज्य बिहार में बेचते है। वही डोमचांच काली मंडा में शराब भट्टी को थोड़ा-बहुत क्षतिग्रस्त कर के उत्पाद विभाग के द्वारा छोड़ दिया गया।
कुछ ही दिनों में पुनः उस जगह पर फिर से शराब बनाने का कार्य माफियाओं के द्वारा किया जाने लगेगा। ठोस कार्रवाई नहीं होने से शराब माफिया बाज नहीं आते हैं।
रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे% newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053