उच्च न्यायलय ने निरस्त की ढुलू के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट
1 min read
उच्च न्यायलय ने निरस्त की ढुलू के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट
NEWS TODAY-दर-दर भटकने के बाद विधायक ढुलू महतो को बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय से राहत मिली है। 15 दिनों से फरार चल रहे बाघमारा विधायक ढुलू महतो के विरुद्ध जारी गिरफ्तारी के वारंट को उच्च न्यायलय ने निरस्त कर दिया। साथ ही न्यायालय ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। बता दें कि एक वर्ष पूर्व डोमन महतो ने विधायक ढूलू महतो व उनके समर्थक अजय गोराई, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया था। इसकी प्राथमिकी 15 फरवरी को दर्ज की गई थी। 18 फरवरी को पुलिस ने ढूलू समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।
वहीं, दूसरी ओर बुधवार को बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल, विधायक ढुलू महतो के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी कराने के लिए धनबाद कोर्ट पहुंचे थे। उच्च न्यायालय के इस आदेश से पुलिस को बड़ा झटका लगा है। विधायक ढुलू महतो के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट उनके ही पड़ोसी डोमन महतो के साथ मारपीट के मामले में जारी हुआ था।