उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केट सचिव ने जारी की मूल्य तालिका
1 min read
उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केट सचिव ने जारी की मूल्य तालिका
NEWS TODAY – लॉकडाउन में कई जगहों से खाद्य सामग्री पर अनुचित रूप से दर लेने की बातें सामने आती रही हैं। इसी को देखते हुए नंबर जारी की गई हैं जिसमें थोक एवं खुदरा दर से अधिक दर किसी भी ग्राहक से थोक या खुदरा व्यवसाई लेते हैं तो इसकी सूचना अध्यक्ष, बाजार समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स के मोबाइल नंबर 7004605409 तथा महासचिव, जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के मोबाइल नंबर 9431122015 पर दे सकते हैं।
इसी क्रम में धनबाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर लॉकडाउन अवधि में लोगों को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केट सचिव ने 24 अप्रैल 2020 के लिए आवश्यक वस्तुओं की होलसेल एवं रिटेल मूल्य तालिका जारी की है।
होलसेल मूल्य तालिका
चावल : मंसूरी 2650 रुपए प्रति क्विंटल, परमल 2900, मिनी कट 3900.
गेहूं : 2500 रुपए प्रति क्विंटल.
आटा : 2300 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल : चना दाल 5800 रुपए प्रति क्विंटल। अरहर/तुर दाल 8400, मुंग दाल 11500, उड़द दाल 8800, मसूर दाल 6800, चना लाल 5200.
चिनी 3600 रुपए प्रति क्विंटल, गुड़ 3500 रुपए प्रति क्विंटल।
सरसों तेल 16 लीटर 1633, वनस्पति 16 लीटर 1150, सोया तेल रिफाइन 16 लीटर 1650, सनफ्लावर ऑयल अनरिफाइन 10 लीटर 1000, पाल्म तेल 10 लीटर 850.
चाय पत्ती लूज़ 10 केजी 3000 रुपए, सुधा हाफ क्रीम मिल्क 44 रुपए प्रति लीटर।
आलू 1750 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज 1500, टमाटर 1500, टाटा नमक (50 केजी) 850, मटर 6500, सैनिटाइजर मीडियम (10 पीस) 450, 3 प्लाय मास्क (12 पीस) 220 रुपए।
खुदरा मूल्य तालिका
चावल : मंसूरी 29 रुपए प्रति किलो, परमल 32, मिनी कट 43.
गेहूं : 28 रुपए प्रति किलो.
आटा : 27 रुपए प्रति किलो.
दाल : चना दाल 62 रुपए प्रति किलो, अरहर/तुर दाल 89, मुंग दाल 120, उड़द दाल 92, मसूर दाल 72, चना लाल 55.
चिनी 40 रुपए प्रति किलो, गुड़ 40 रुपए प्रति किलो।
सरसों तेल 106 रूपए प्रति लीटर, वनस्पति 90, सोया तेल रिफाइन 107, सनफ्लावर ऑयल अनरिफाइन 112, पाल्म तेल 87.
चाय पत्ती लूज़ 300 प्रति केजी, सुधा हाफ क्रीम मिल्क 44 रुपए प्रति लीटर।
आलू 20 रुपए प्रति किलो, प्याज 20, टमाटर 20, टाटा नमक 18, मटर 70, सैनिटाइजर मीडियम 50, 3 प्लाय मास्क 20 रुपए।