ई-कॉमर्स कंपनी एमजान ने भारत में शुरू की हवाई टिकट बुकिंग सेवा। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
मुंबई।
ई-कॉमर्स कंपनी एमजान ने भारत में शुरू की हवाई टिकट बुकिंग सेवा। पढ़ें पूरी खबर…….
मुंबई। ई-कॉमर्स कंपनी एमेजान से रिचार्ज और शॉपिंग के अलावा घरेलू हवाई यात्रा की टिकट भी बुक कर सकते हैं। एमेजान पर एमेजान पे की सहायता से हवाई टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है। इसे एमेजान साइट या ऐप कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ऑन लाइव ट्रैवल पार्टनर और दूसरे प्लेटफॉर्म क्लीयरट्रिप के साथ यह सेवा शुरू की है।
एमेजान पे के निदेशक शारिक प्लास्टिकवाला ने कहा कि हम क्लीयरट्रिप के साथ पार्टनरशिप कर काफी उत्सुक हैं और ग्राहकों को इस दौरान सफर करने का अनुभव बेहतर रहेगा।
ग्राहक एमेजान मोबाइल ऐप और वेबसाइट के पे पेज पर जाकर फ्लाइट ढूंढ़ सकते हैं।