इस ATM से निकलता है जाली ओर फटे पुराने नोट, जानिए पूरा मामला
1 min read
(धनबाद)
इस ATM से निकलता है जाली ओर फटे पुराने नोट, जानिए पूरा मामला…..!
धनबाद: धनबाद जिले के झरिया इलाके में आज एक अजीबोगरीब नया मामला सामने आया. जहां पर जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भौंरा मोड़ के समीप एसबीआई एटीएम से नकली नोट निकलने की सूचना मिली. उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर बवाल मचाया…..!
आपको बता दें कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भौंरा मोड के समीप एसबीआई एटीएम के पास झरिया इलाके के रहने वाले मोहम्मद महताब ने आरोप लगाया कि जब मैं एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के लिए गया तो एटीएम से नकली और चार टुकड़ों में फटा हुआ नोट एटीएम से निकला. जिसके बाद उसने तत्काल वहां पर मौजूद गार्ड को इसकी जानकारी दिया…..!
लेकिन गार्ड में इस पर असमर्थता जताई और कुछ भी मदद कर पाने से इंकार कर दिया.गार्ड ने कहा मुझे यहां पर सिर्फ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से लगाया गया है.गार्ड ने कहा कि एटीएम से कम और ज्यादा पैसे निकलने या फिर नकली नोट निकले जाने पर मैं कुछ भी नहीं कर सकता.गार्ड ने उस व्यक्ति को बैंक को सूचना दिए जाने की सलाह दी…..!
ऐसी ही सूचना झरिया तीन नंबर के रहने वाले एक सरदार जी ने भी गार्ड को दी थी. लेकिन गार्ड ने इस मामले में भी कुछ भी मदद कर पाने से अपने हाथ खड़े कर लिए. इस प्रकार एटीएम से नकली और फटे नोट निकले जाने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरफ फैल गई और एटीएम के समीप भारी संख्या में लोग जमकर हंगामा करने लगे….!