
(गढ़वा)
इस सड़क पर लोग चलते है संभल कर शालो से सड़क की स्थिति जर्जर….।
संवाददाता-विवेक चौबे ।
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सड़क की बात करें तो कई सड़कें एकदम जर्जर स्थिति में देखने को मिल जाएंगी।जी हां,मुख्य सड़क गोसांग चौक से करकट्टा बहेरा चौक तक अत्यंत खराब थी।लोगों को समझ मे नहीं आता था कि सड़क गड्ढे में है या गढ्ढे में सड़क।इस मुख्य सड़क से करकट्टा,बहेरा,चचरिया,मंडरा,गोसांग,खरसोता,खुटहेरिया, मोहम्मदगंज सहित अन्य तकरीबन 20 गांवों का आना-जाना लगा रहता है,क्योंकि उक्त सड़क मुख्य सड़क है।उक्त सड़क तकरीबन डेढ़ किलो मीटर में जर्जर थी।
डॉ. रमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 10 वर्षों से उक्त सड़क जर्जर स्थिति में पड़ी थी।उन्होंने बताया कि सड़क की जर्जर स्थिति देखते हुए मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा के समाजसेवी- नरेश सिंह ने अपने निजी खर्च वहन कर सड़क की मरम्मती कार्य करवा रहे हैं,जिससे लोगों के आवागमन में अब कोई परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि उक्त सड़क में लगातार चार दिनों से कार्य जारी है।मौके पर-गोरखनाथ सिंह,शम्भूनाथ सिंह,पिंटू उपाध्याय,अवधेश राम,चंद्रिका राम,मोती सिंह,सूरज तिवारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM