इस महिला क्रिकेटर की खूबसूरती के हैं लाखों दीवाने, 7 मैचों से नहीं हुई है आउट…..
1 min read
लंदन।
इस महिला क्रिकेटर की खूबसूरती के हैं लाखों दीवाने, 7 मैचों से नहीं हुई है आउट…..
लंदन। आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी इलिसा पैरी की खूबसूरती के लाखों दिवाने हैं। वहीं इलिसा ने एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। बताते चले कि आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी इलिसा पैरी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो संभवत: किसी प्लेयर के नाम नहीं होगा। दरअसल इलिसा को पिछली 7 पारियों में कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है।बता दें कि इलिसा के लिए यह अनोखा रिकॉर्ड की शुरूआत 18 जुलाई को इंगलैंड वुमन के खिलाफ हुए मैच से हुई थी।
ये भी पढ़ें-भारत के सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन का खिताब किया अपने नाम।
इलिसा ने इस मैच में पहली पारी में 116 , दूसरी पारी में नाबाद 76 रन बनाए थे। मालूम हो कि इलिसा को महिला क्रिकेटर के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर में से एक माना जाता है। बता दे कि 109 वनडे खेल चुकी इलिसा के नाम जहां 2998 रन दर्ज हैं वहीं इसी दौरान वह 150 विकेट भी अपने खाते में दर्ज करा चुकी है। इसके अलावा 105 टी-20 में वह 1065 रन बनाने के साथ-साथ 103 विकेट भी ले चुकी हैं।