इस गांव में शौचालय मुक्त का बोर्ड लगा है बस नाम का पुरुषों व महिलाओं को आज भी जाना पड़ रहा है खुले में
1 min read
(गढ़वा)
इस गांव में शौचालय मुक्त का बोर्ड लगा है बस नाम का पुरुषों व महिलाओं को आज भी जाना पड़ रहा है खुले में ….
-विवेक चौबे:गढ़वा : हास्यपद है,अधिकारियों व सरकार की व्यवस्था की। शौचालय का निर्माण हुआ नहीं ओडीएफ भी घोषित हो गया।खबर है,कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआ कला के ग्राम-लमारी खुर्द की।जी हां,इस गांव में शौचालय मुक्त का बोर्ड भी लग चुका हैलगे बोर्ड के अनुसार साल भर पहले ही उक्त गांव शौचालय मुक्त हो चुका है।शौचालय मुक्त का बोर्ड लगे देखकर सैकड़ों ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुषों व महिलाओं को शौच के लिए खुले जगहों व झाड़-झुरमुट में जाना पड़ता है।झाड़-झुरमुट में शौच करते वक्त डर लगा रहता है कि सांप,बिच्छु काट न ले। वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि-मनोज कुमार ने बताया कि मेरे वार्ड में एक भी शौचालय नहीं बना है।उन्होंने बताया कि यहां की महिलाओं को खुले में शौच जाना मजबूरी है।साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में हाथ उठाकर सरकार व उच्च अधिकारियों से जांच की मांग कि है
मौके पर-गोपाल सिंह,रामाशीष साह,उपेंद्र बैठा,रामराज राम,श्रवण राम,रामसागर राम,कृष्णमुरारी सिंह,बबलू बैठा,मनीष सिंह,रामनाथ साह, कमलेश सिंह,मुखलाल राम,शम्भूनाथ साह, अजय सिंह,अनिरुद्ध बैठा,अमीरचन बैठा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM