इलाज कराने गया मौसेरा भाई लाइन में से ही हुआ लापता। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
गढ़वा।
इलाज कराने गया मौसेरा भाई लाइन में से ही हुआ लापता। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढवा। मौसीआउत भाई 25 अगस्त को गया था अपने भाई को लेकर इलाज कराने। इलाज के क्रम में लगे लाइन की नम्बर से हो गया गुम।जी हां,खबर है बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंजारी पंचायत के नावाडीह गांव की। उक्त गांव निवासी- गोपाल कोरवा अपना ईलाज कराने के लिए अपने मौसी के लड़का को साथ मे लेकर कांके रोड रांची अस्पताल गया था।रमेश कोरवा ने गोपाल कोरवा को दवा कराने के लिए नम्बर में लगा कर नाश्ता करने के लिए बाहर निकला। वापस आने के बाद देखा तो गोपाल वहा से गायब पाया गया। रमेश ने गुम होने की सुचना तत्काल परिजनों को दी। किन्तु कहीं से उसकी गुमशुदगी की कोई खबर न मिल सकी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुम हुए गोपाल की पहचान-सांवला रंग,लंबाई-साढ़े पांच फीट,सफेद-कमीज,काला-पैंट व सफेद गमछा है।परिजनों ने चिंतित होते हुए कहा कि जो कोई सज्जन उसकी खोज-खबर कर बताएगा उसे प्रोत्साहन के रूप में पांच हजार रु नगद राशि दी जाएगी।साथ ही परिजनों ने 6205767214, 9939109184, 8292221977, 736684976 व 7464035192 मोबाइल नम्बर जारी करते हुए खोज-खबर की सूचना देने की अपील कि है।