इन कंगारु खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क…!
1 min read
विशाखापट्नम।
इन कंगारु खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क…!
विशाखापट्नम। भारत और ऑस्ट्रलियाई टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं। दोनो के बीच रविवार को पहला टी-20 मैच विशाखापट्नम में खेला जाएगा। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया अपने इस दौरे में दो टी-20 मैचों के साथ ही पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज खेलेगी। विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अपनी लय पाने का अंतिम अवसर है। ऐसे में दोनो ही टीमें बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेंगी। भारतीय टीम को इस सीरीज में घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा पर उसे मेहमान टीम के इन खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा।
बल्लेबाज एरोंन फिंच
सीमित ओवरों के प्रारुप में दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एरोंन फिंच पर टीम की बल्लेबाजी आधारित रहेगी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए उनपर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा। फिंच टी-20 के साथ ही एकदिवसीय में भी काफी बेहतर बल्लेबाज माने जाते हैं। वह बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल
ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा संभलकर रहना होगा। मैक्सवेल आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही अपनी फिरकी से भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उन्हें एक मैच विजेता खिलाड़ी माना जाता है।
बल्लेबाज शॉन मार्श
बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनरों को भी आसानी से खेलते हैं। शॉन को जल्दी पेवेलियन भेजना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा। पिछले दस एकदिवसीय में इस बल्लेबाज ने चार शतक लगाये हैं।
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस
ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टोइनिस भी खतरा बन सकते हैं। स्टोइनिस बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छे प्रदर्शन की क्षमता रखते हैं और मैच को किसी भी पल बदल सकते हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
स्पिनर ऐडम जाम्पा
एडम जाम्पा अभी ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे स्पिनर हैं। पिछले कुछ समय में टी-20 और एकदिवसीय में जाम्पा का प्रदर्शन काफी अच्छा है। अपनी फिरकी से वह किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें खेलते समय विशेष रुप से सतर्क रहना होगा।