इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार
1 min read
रांची।
इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार
रांची। खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक इनामी नक्सली समेत दो हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर जंगल से शुक्रवार सुबह पीएलएफआई के इनामी नक्सली बीजू मुंडा और उसके सहयोगी चुरता मुंडा को गिरफ्तार किया। दोनों नक्सली पीएलएफआई कमांडर अखिलेश गोप के सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जीवित कारतूस, संगठन का पर्चा और मोबाइल भी बरामद किया गया है।
लोकसभा चुनाव के पहले सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों और अपराधियों के धरपकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा खूंटी और सीमावर्ती जिले में लगातार पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही है। कई पीएलएफआई नक्सली पिछले दिनों मुठभेड़ में मारे गये है, वहीं दर्जनों नक्सली पुलिस की गिरफ्त में भी आये है।