इटली ओपन से शारापोवा ने वापस लिया नाम। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
रोम।
इटली ओपन से शारापोवा ने वापस लिया नाम। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
रोम। रुसी महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने आगामी इटली ओपन टेनिस से अपना नाम वापस ले लिया है। शारापोवा अभी दाएं कंधे की चोट से उबर नहीं पायी हैं। शारापोवा की जगह अब 13 मई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में स्लोवाकिया की 45वीं रैंकिंग प्राप्त विक्टोरिया कुजमोवा खेलेंगी। शारापोवा ने जनवरी के अंत में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से नहीं खेला है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीन मैच जीते और 28 वें स्थान पर रहीं। शारापोवा ने पहले भी कहा था कि उनके दाहिने कंधे पर चोट लगी है जिसे ठीक होने में कुछ हफ्तों की आवश्यकता होगी।