इंडिगो एयरलाइन दे रहा होली पर विशेष ऑफर! जानें क्या….?
1 min read
नई दिल्ली।
इंडिगो एयरलाइन दे रहा होली पर विशेष ऑफर! जानें क्या….?
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन ने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर होली के अवसर पर तीन दिन की विशेष सेल की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो ने सीमित अवधि के लिए एक विशेष पेशकश की है। इसके तहत पांच से सात मार्च के बीच किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई टिकट बुक किए जा सकते हैं।
इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसकी यात्री बाजार में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक की है।इस पेशकश के अंतर्गत घरेलू उड़ानों की शुरुआत 899 रुपए से हो रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत 3,399 रुपए से हो रही। ये सेल 19 मार्च से 28 सितंबर, 2019 के दौरान की यात्राओं पर लागू है।