इंटर का छात्र विद्याधर मंडल जमुनिया नदी में डूबा खोजबीन जारी
1 min read
(धनबाद)
इंटर का छात्र विद्याधर मंडल जमुनिया नदी में डूबा खोजबीन जारी…..
गोमो : चंद्रपुरा तेलो के बीच कोचगोड़ा रेलवे ब्रिज के नीचे जमुनिया नदी में चैता गांव के जुगल मंडल के 17 वर्षीय पुत्र विद्याधर मंडल अपने दर्जनो दोस्त के साथ स्नान करने गया था इसी बीच विद्याधर मंडल व उसके एक दोस्त नदी में डूब गया लेकिन विद्याधर डूब गया।जबकि दोस्त किसी तरह बच निकला दोस्त गांव में हल्ला मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दिया।घटना को लेकर इलाके के सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर चैता पंचायत के मुखिया प्रेमचन्द महतो सहित सैकड़ो ग्रामीण जमुनिया नदी पहुंच कर युवक को ढूंढने में लगे हुए है।
मौके पर हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गया।ग्रामीणों गोताखोर की मांग कर रहे है।पुलिस ने भरोसा दिया की गोताखोर को बुलाया गया है।तभी उसे बाहर निकाला जा सकता है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM