
रांची।
इंटर आर्ट्स का परीक्षाफल जारी, 80 प्रतिशत छात्र सफल। धनबाद का रिजल्ट 82.16प्रतिशत रहा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट कला संकाय (आर्ट्स) का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया गया। बताते चलें कि इस परीक्षा में 79.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बता दें कि इंटर आर्ट्स में पतरातू एसएस मॉडल स्कूल का छात्र स्टेट टॉपर हुआ है।
जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षाफल जारी करते हुए बताया कि इंटर कला संकाय की परीक्षा में 184384 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 147468 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष इंटर कला संकाय परीक्षा में 79.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए है, जबकि पिछले वर्ष 72.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए थे, इस तरह से इस बार 05.35 प्रतिशत अधिक परीक्षार्थी सफल हुए।
बताते चलें कि इस परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन सिमडेगा जिला का रहा, जहां 97.6 प्रतिशत छात्र सफल रहे, वहीं सबसे खराब प्रदर्शन चतरा जिले का रहा।
जहां 53.18 प्रतिशत छात्र सफल रहे। खूंटी में 96.17प्रतिशत, रामगढ़ में 92.29प्रतिशत, हजारीबाग में 90.29प्रतिशत, लातेहार में 90.43प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां जिले में 88.27प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 87.98प्रतिशत, लोहरदगा में 86.44प्रतिशत, रांची में 86.43प्रतिशत, गुमला में 85.48प्रतिशत, देवघर में 82.32प्रतिशत, धनबाद में 82.16प्रतिशत, गढ़वा में 80.12प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 77.37प्रतिशत, जामताड़ा में 77.11प्रतिशत, दुमका में 76.92प्रतिशत, गिरिडीह में 76.36प्रतिशत, साहेबगंज में 76.05प्रतिशत, बोकारो में 75प्रतिशत, कोडरमा में 73.08प्रतिशत, पाकुड़ में 68.11प्रतिशत, गोड्डा में 65.42प्रतिशत और पलामू में 63.43 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए।