आस्था के नाम पे अंधबिश्वास के शिकार हुए ग्रामीण 8 लाख की ठगी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
तांत्रिक ने की आठ लाख की ठगी
धनबाद, आस्था होना अच्छी बात है, लेकिन जब आस्था अंधविश्वास बन जाए तभी सवाल खड़े होने शुरु हो जाते हैं, |धनबाद में कैसे आस्था के नाम पर अंधविश्वास हावी हुआ इसका माज़रा आज धनबाद थाने मे देखने को मिला,
आस्था के आड़ मे अंधविश्वास इस कदर हावी हुआ की एक परिवार को अपनी जीवन की गाढि कमाई सॆ ही हाथ धोना पड़ा |
क्या है बाबा और भक्त का माजरा।
धनबाद के धैया स्थित रहनेवाले एक पीड़ित परिवार सुनील चौरसिया ने लोकल टीवी चैनल पे एक तांत्रिक बाबा का प्रचार देख उन से संपर्क किया,
संपर्क के बाद तांत्रिक बाबा से अपनी समस्या ब्यान किया समस्या सुनने के बाद बाबा ने उन्हें दो माह पूजा करने की बात कही बिधि के अनुसार घर में एक पीतल के बर्तन में सोने की जेबरात ढक कर दो महीना पूजा चला भी लेकिन पूजा के ठीक अंतिम दिन तांत्रिक बाबा तीन लोग से आए और बिधि पूर्वक पूजा कर जाने के क्रम में बाबा फिर वापस घर आए,
और कहा की पूजा अभी बाकि है उसके बाद बाबा घर के अंदर गए बर्तन में रक्खे जेबरात लेकर चंपत हो गए |
आज के ज़माने में भी लोग अंधबिश्वास में जीने को मजबूर है जहाँ आस्था की बात हो तो लोग अंधबिश्वास में भी बिश्वास कर लेते है,
जिसका नतीजा आए दिन देखने को मिलता है अब पीड़ित परिवार धनबाद थाने के चक्कर काट रहे है
अब देखनेवाली बात यह है की आस्था के नाम पे ठगी गई आठ लाख की जेबरात क्या इन पीड़ित परिवार को मिल पाएगी या नहि क्या धनबाद पुलिस ऐसे ठगी करनेवाले तांत्रिक गिरोह का भंडाफोड़ करने में कितना सफल हो पाती है |
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे, newstodayjharkhand.com watsaap9386192053