आस्था का महापर्व छठ नहाय खाये के साथ शुरू छठ को लेकर बाजारों में दिखने लगी है खरीदारी को लेकर भीड़
1 min read
(धनबाद)
आस्था का महापर्व छठ नहाय खाये के साथ शुरू छठ को लेकर बाजारों में दिखने लगी है खरीदारी को लेकर भीड़ ….
धनबाद:-लोक आस्था का महापर्व छठ आज गुरुवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो गया। आज के दिन छठ व्रतियों के द्वारा लौकी की सब्जी,चने की दाल और अरवा चावल का भात खा कर व्रत के नहाय खाय रश्म से शुरुआत की जाती हैइसके बाद कल यानी शुक्रवार को खरना होगी,शनिवार को अस्ताचल गामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य और पुनः रविवार को उदायिमन भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत सम्पन्न हो जाएगी।व्रतियों ने आज नहाय खाये के साथ व्रत की शुरुआत कर दी।इस दौरान
वर्तियाँ अपने घरों की छत पर गेंहू सुखाते नजर आयी ।जबतक गेहूं सुखाया जाता है तब तक व्रती वहीं मौजूद रहती हैं और कोई चिड़िया आदी उसे चुगकर जूठा न कर दे इसका विशेष ख्याल रखा जाता है। NEWSTODAYJHARKHAND.COM