आसमान से आफत की बारिश ने ले ली पांच लोगों की जान
1 min read
आसमान से आफत की बारिश ने ले ली पांच लोगों की जान
NEWSTODAYJ पाकुड़ – आसमान से आफत की बारिश ने पांच लोगों की जान ले लीl जिले के महेशपुर थानाक्षेत्र में बारिश के दौरान वज्रपात होने से दो गांवों में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. वहीं अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान जुगिडीह गांव के तीन बच्चे, जबकि सिमलढाप गांव के दो व्यक्ति के रूप में हुईl पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जुगिडीह गांव का महेश सोरेन एवं शिमलढाप गांव का प्रकाश मरांडी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े..
128 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1551
जख्मी महेश सोरेन के पिता विनज सोरेन ने बताया कि गुरुवार शाम को हल्की बारिश हो रही थी. उस वक्त महेश सोरेन आम के पेड़ के नीचे खड़ा था. उसी दौरान ठनका आम के पेड़ पर गिरा. जिसकी चपेट में आकर उसका पुत्र जख्मी हो गया. जबकि वहां मौजूद तीन अन्य बच्चों की मौत हो गई. उधर, सिमलढाप गांव स्थित वहीयार में मछली पकड़ने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने दो ग्रामीणों की मौत हो गई. सुशील मरांडी एवं गोविंदपुर देविधन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा प्रकाश मरांडी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डीसी के निर्देश पर महेशपुर प्रखंड के बीडीओ और महेशपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाl