आवारा सांड की चपेट में आए दो लोग। एक की स्थिति गंभीर, नाजुक अंग में लगी है चोट, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती….
1 min read
(धनबाद)
आवारा सांड की चपेट में आए दो लोग। एक की स्थिति गंभीर, नाजुक अंग में लगी है चोट, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती…..
धनबाद :– सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। कई दफा इसका शिकार राहगीर भी हो जाते हैं ।ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह की है। जहां बाजार करके वापस घर जा रहे दो युवको को एक आवारा सांड ने अचानक उठाकर पटक दिया। सांड की सिंघ एक युवक के शरीर के नाजुक हिस्से में लगी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।जबकि दूसरा आंशिक घायल है।गंभीर रूप से घायल युवक को कमर के निचले हिस्से (पर्सनल पार्ट) और सर में गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज धनबाद में एक निजी अस्पताल के आई सी यू में चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल…….
सांड के हमले से घायल युवक को वहां के स्थानीय युवकों ने अस्पताल में भर्ती कराया ।इसी बीच युवक के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।घायल के मां का रो रो कर बुरा हाल है ।घायल युवकों में एक का नाम सूरज मुखिया बताया जा रहा है.