आर पी एफ धनबाद ने चेकिंग के दरमियान 35 लाख का चाँदी पकड़ा एक व्यक्ति के साथ
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें…….9386192053…..
धनबाद।
आर पी एफ धनबाद ने चेकिंग के दरमियान 35 लाख का चाँदी पकड़ा एक व्यक्ति के साथ……
(धनबाद) आज धनबाद आर पी एफ की टीम ने रेलवे परिसर में चेकिंग के दरमियान 85 किलो0 चांदी के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है,,,,,
आप को बताते चले कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मथुरा से चांदी ला कर धनबाद के झरिया और कतरास के बाजार में खपाता था,,,
पकड़े गए आरोपी छत्रपाल सिंह मथुरा का रहने वाला है,इतने चांदी जब आर पी एफ ने पकड़ा और उससे कागजात मांगी गई तो,,,
उसमें कागजात देने या दिखाने से इनकार कर गया इस संबंध में धनबाद आर पी एफ इंस्पेक्टर एस के पांडे ने बताया की पूछ ताछ उपरांत सेल टेक्स विभाग को मामले की जसनकारी दी गई है,,,,
विभागीय अधिकारियों के द्वारा भी पूछ ताछ की गई है,आर पी एफ ने अपनी जांच में सारा चाँदी चोरी की बताया है, इस आधार पर अब आगे की करवाई की तैयारी है,,,,
पकड़े गए चाँदी की कुल वजन 85, 139 किलो0 है, जिसकी मार्केट रेट 35 लाख रुपये है उन्होंने बताया 15 अगस्त एवं सावन को देखते हुए धनबाद स्टेशन पर हर गाड़ी एवं हर लोगो पर नज़र रखी जा रही है,,,,,
आगरा केंट हावड़ा ट्रेन से उस वक्त सारा चाँदी पकड़ाया जब आर पी एफ के जवान हर रोज की तरह चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति पर सक हुआ तब जवान ने उस व्यक्ति के पास जो बैग था उसे खोलने को कहा और जब बैग खुला तो चाँदी बरामद हुई ।
फिलहाल आर पी एफ आगे की करवाई में जुट गई है और पकड़े गए व्यक्ति से पूछ ताछ की जा रही है,,,,
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053