आरपीएफ जवान ने ट्रेन में मां से बिछड़े तीन बच्चों को मिलवाया
1 min read
पलामू।
आरपीएफ जवान ने ट्रेन में मां से बिछड़े तीन बच्चों को मिलवाया
पलामू। पुलिस का एक सराहनीय व्यक्तित्व उस समय सामने आया जब मां से बिछड़ें तीन बच्चों को रेल पुलिस के एक जवान ने पुनः मिलवाया।
जानकारी के अनुसार छोटे-छोटे तीन बचे डेहरी ओनसोन में यात्रा के दौरान 18312 डाउन वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में अपनी मां से बिछड़ गये थे।
जिसकी सूचना बच्चों की मां ने रेल पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बच्चों की खोज शुरू कर दी, और ट्रेन के जपला पहुंचते ही बिछड़े बच्चों और नानी को आरपीएफ जवान ने ढूंढ लिया और पुनः उनकी मां से मिलाया।