
न्यूज टुडे
आरएसपी कॉलेज के प्रोफेसर को दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया।
आरएसपी कॉलेज के प्रोफेसर SP वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से स्वर्गवास हो गया आपको बताते चलें कि प्रोफेसर वर्मा तकरीबन 90 वर्ष के थे प्रोफेसर वर्मा का जन्म 11 जनवरी 1929 को हुआ था और वह 1955 में आर एस पी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हुए थे और 1991 में आरएसपी कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए ।
सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोफेसर वर्मा इग्नू के I S M सेंटर में कॉउंसलर के रूप मे अपना योगदान दिया।
उनकी शैक्षणिक योग्यता मास्टर ऑफ कॉमर्स ,मास्टर ऑफ आर्ट्स ,(अर्थशास्त्र) एवं पीएचडी भी कर चुके थे।
उनके पढ़ाए गए बहुत सारे छात्र आज की तारीख में ऊंचे ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं जिसमें बहुत सारे चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं प्रोफेसर शामिल हैं।
उनके निधन से धनबाद के शिक्षा जगत ने एक अमूल्य रत्न को खो दिया है।
बेहद दुखद…
शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति