आयरलैंड को 38 रन पर आउट कर इंग्लैंड ने 143 रनों से टेस्ट जीता। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
लंदन।
आयरलैंड को 38 रन पर आउट कर इंग्लैंड ने 143 रनों से टेस्ट जीता। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
लंदन। विश्व कप विजेता इंग्लैंड ने आयरलैंड को दूसरी पारी में केवल 38 रनों से आउट कर 143 रनों से हरा दिया। पहली पारी में 85 रन पर सिमटने के बाद भी इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 17 रन देकर 6, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में आयरलैंड टीम के 10 खिलाड़ी दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। दो अंकों तक पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी जेम्स मैककुलम रहे, जिन्होंने 11 रन बनाए। इसके अलावा एंड्र्यू बालब्रिन 5, केविन ओ ब्रायन और स्टुअर्ट थॉम्पसन 4-4, मार्क अडेर 8, जबकि कप्तान विलियम पोर्टफील्ड और टिम मुर्तगा 2-2 रन ही बना पाये। आयरलैंड के 4 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आयरलैंड की पारी केवल 15.4 ओवर में सिमट गई।