आप के फ़ोन पर आता है ज्यादा नोटिफिकेशन तो Apps नोटिफिकेशन को कैसे करें बंद ?
1 min read
धनबाद।
आप के फ़ोन पर आता है ज्यादा नोटिफिकेशन तो Apps नोटिफिकेशन को कैसे करें बंद ?
धनबाद। अगर आप एक स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते हो तो आपको बहुत सारे Apps अपनी जरुरत के मुताबिक Install करनी पड़ती होगी जिसके कारण एप्प में होने वाली एक्टिविटी की जानकारी आपको लगातार नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलती है जिसके कारण कई बार आप परेशान हो जाते है | यह नोटिफिकेशन न तो आपके काम की होती है और न ही इसमें आपको कोई इंट्रेस्ट होता है लेकिन फिर भी आप इसको बंद करने के लिए कुछ नहीं कर सकते | हालाँकि अपने कई बार अलग अलग एप्प्स डाउनलोड करके इसे बंद करने की कोसिस जरूर की होगी |
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में आधी रात को अमेरिकी दूतावास पर हुआ राकेट हमला……
नोटिफिकेशन को कैसे बंद करे?
अब इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है आप को अलग-अलग Apps के लिए अलग-अलग सेटिंग करने की जरुरत नहीं है| यह नोटिफिकेशन फीचर आपको एंड्राइड 8 Oreo या उसके ऊपर के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेगा जहां आप अपने मुताबिक Apps के नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकेंगे | फेलियर नोटिफिकेशंस, मेसेज नोटिफिकेशंस, क्रिटिकल ऐप अलर्ट्स, मीडिया प्लेबैक, ग्रुप नोटिफिकेशंस और अदर्स जैसे ऑप्शंस दिखेंगे। जहां आप अपने हिसाब से नोटिफिकेशन के बंद या मैनेज कर सकेंगे |