आपसी विवाद में किया युवक पर अस्तुरे से जानलेवा हमला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
आपसी विवाद में किया युवक पर अस्तुरे से जानलेवा हमला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। बुधवार को चंदन कुमार चौरसिया नामक युवक पर अस्तुरे से जानलेवा हमला किया गया।
घायल युवक पीएमसीएच में इलाजरत है। बरमसिया निवासी चंदन ने मारपीट का आरोप स्थानीय युवक लालू मंडल व उसके भाइयों पर लगाया है।
चंदन के मुताबिक हमलावरो के साथ आपसी विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह अपने घर के पास बैठा हुआ था तभी हमलावर आये और अस्तुरा चला दिया। अस्तुरे की वार से बचने की कोशिश में हाथ लहूलुहान हो गया। हमलावर मौके से भाग निकले।
घायल चंदन अर्जुन प्रसाद नामक व्यक्ति के पिकअप वैन का चालक बताया जा रहा है। चंदन के ऊपर हुए हमले की सूचना पर पीएमसीएच पहुँचे अर्जुन प्रसाद का कहना है कि विगत 16 मई को उदय तथा शंकर के द्वारा उनका पिकअप वैन की छिनतई कर ली गई। दोनों बरमसिया के निवासी है।