आनंदीबेन पटेल ने यूपी के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
लखनऊ।
आनंदीबेन पटेल ने यूपी के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
लखनऊ। आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाल लिया। इस समारोह में पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश की पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सोमवार को यूपी के राज्यपाल पद की शपथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने दिलाई। इससे पहले रविवार को यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा था कि मुझे पद पर बने रहने के लिए 7 दिन का बोनस मिला। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। राम नाईक ने कहा आनंदी बेन पटेल को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण की तारीख 29 जुलाई तय की। उनका कार्यकाल 22 जुलाई को ही खत्म हो रहा था। एक रूढ़िवादी परंपरा रही है कि राज्यपाल के आने से पहले पुराना राज्यपाल लखनऊ छोड़कर चला जाता था। जिस तरह से राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होता है, उस तरह की प्रक्रिया हमने शुरू करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन पटेल का स्वागत करने के बाद ही मैं यहां से जाऊंगा। रूढ़िवादी परंपरा को मिटाने की सोच रखी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ मेरा बेहद जुड़ाव रहा है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए हमारा हमेशा से सहयोग रहेगा।