आधी रात से जम्मू-कश्मीर में बहाल की गई SMS और इंटरनेट सर्विस
1 min read
आधी रात से जम्मू-कश्मीर में बहाल की गई SMS और इंटरनेट सर्विस
NEWS TODAY :: जम्मू-कश्मीर में जैसे-जैसे हालत सामान्य हो रहे है वैसे-वैसे सेवा में ढील दी जा रही हैl वही मंगलवार आधी रात से सभी इलाकों में SMS सुविधा बहाल कर दी गई हैl इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया हैl जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया हैl यह कदम नए साल के स्वागत के साथ उठाया गया हैl
गौरतलब है कि, 5 अगस्त को आर्टिकल 370 के हटने के बाद से घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट और शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) सुविधा बंद कर दी गई थी. हालांकि, हालात सामान्य होने पर धीरे-धीरे कुछ इलाकों में प्रतिबंध हटाए गए थेl
कंसल ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ ही स्कूलों में भी ब्रॉडबैंड सेवाएं भी जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी. वहीं, कैद किए गए नेताओं को छोड़ने का फैसला स्थानीय प्रशासन का होगाl