आदर्श कॉलोनी में पंचदेव मंदिर का हुआ भूमिपूजन लोगो में खुशी
1 min read
(धनबाद)
आदर्श कॉलोनी में पंचदेव मंदिर का हुआ भूमिपूजन लोगो में खुशी….।
गोमो : घुनघुसा पंचायत के आज़ाद नगर स्थित न्यू आदर्श कॉलोनी में दुर्गापूजा के अवसर पर पंचदेव मंदिर का भूमिपूजन राजा बागान काली मंदिर के पुजारी श्री कौशल पंडित के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।इस दौरान कॉलोनी के महिलाओं ने भक्ति भजन गाकर मंदिर निर्माण का भूमिपूजन धमुधाम से कराया गया।
रेल से रिटायर्ड कर्मी आरके प्रसाद के द्वारा आदर्श कॉलोनी में मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने 4 डिसमिल भूमि मंदिर के नाम से किया।साथ ही मंदिर निर्माण की भूमिपूजन आरके प्रसाद के द्वारा ही किया गया।भूमिदाता ने बताया कि मुझे मंदिर बनाने की सपना पुरानी थी जिससे मैं अपना जमीन देकर किया।हालांकि आरके प्रसाद ने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण में भी बढ़चढ़ कर मदद किया जाएगा।इन इन व्यक्ति का भरपूर सहयोग रहा दंत चिकित्सक एससी प्रसाद,पारस सिंह,बंगाली सिंह, दिलीप सिंह,बबलू कुमार,पंकज कुमार,राहुल कुमार,संतोष कुमार,सहित कई लोगो का सरहानीय योगदान रहा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM