आज पीएम का धनबाद दौरा कई रास्तो पर मिल सकती है नो इंट्री
1 min read
धनबाद
आज पीएम का धनबाद दौरा कई रास्तो पर मिल सकती है नो इंट्री..
धनबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई को धनबाद दौरे कोलेकर जिला प्रशासन ने आम लोगो के लिए रूट चार्टजारी कर दिया है। 24 मई की शाम से 25 मई कीरात 10 बजे तक गोविंदपुर -बलियापुर ,कालुबथान- बलियापुर , गोल बिल्डिंग -हीरक रोड -बलियापुर सहित दर्जन भर सड़को पर बड़ेमालवाहक और यात्री बसो के परिचालन पर रोकलगा दी गयी है। कार्यक्रम को लेकर नया ट्राफिकरूट जारी की गयी साथ ही वीवीआईपी ,वीआईपीऔर मीडिया के गाड़ियो के लिए भी पार्किंग कीअलग -अलग व्यवस्था की गयी है। इधर धनबादउपायुक्त ए दोड्डे ने मिडिया के माध्यम से पीएम कीजनसभा मे ज्यादा से ज्यादा लोगो के पहुँचने कीअपील की है।
कार्यक्रम के दौरान पानी का बोतल नहीं लाने काआग्रह किया है कार्यक्रम स्थल पर ही भोजन केपैकेट और पानी की पाउच उपलब्ध कराये जाएंगे ।
साथ ही गर्मी को देखते हुए बेहद छोटे बच्चे को लानेसे परहेज करने की सलाह दिया है। हालांकि एकलाख से डेढ़ लाख की भीड़ पहुँचने की संभावना कोदेखते हुए 50 चिकत्सकों के साथ पीएमसीएच औररिम्स की मोबाइल मेडिकल टीम और 100 चलंतशौचालय का भी पर्याप्त इंतेजाम किया है।
पब्लिकको कोई परेशानी नहीं इसका पूरा ध्यान रखा गयाहै। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिएकोयलांचल तैयार है। और संथाल के आदिवासीपरंपरा के अनुसार पीएम का जोहार- आभार जताईजाएगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053