आजादी के वीर शहीदों को किया गया याद
1 min read
(बोकारो)
आजादी के वीर शहीदों को किया गया याद….!
फुसरो। आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीद दिवस समारोह शनिवार को करगली गेट स्थित भगत सिंह चौक पर मानव सेवा माधव सेवा एवं यूथ ख़ालसा विंग्स बेरमो द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय, शहीद भगत सिंह अमर रहे, राजगुरु अमर रहे, शहीद सुखदेव अमर रहे के जय घोष से चौक को गुंजायमान कर दिया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM