आजसू छात्र संघ ने मुख्यमंत्री का पूतला फूंका
1 min read
RAMGARH NEWS: धनबाद में बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार के विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा था। किंतु जिले के एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।लाठिचार्ज के विरुद्ध रामगढ़ में विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में ब्लॉक चौक रामगढ़ से सुभाष चौक तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। रामगढ़ बस पड़ाव से लेकर सुभाष चौक तक पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक में झारखंड के मुख्यमंत्री का पूतला फूंका गया।इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार से परीक्षाफल प्रकाशन के आधार और तरीके को स्पष्ट करने की मांग कर रहे थे। एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। आजसू छात्र संघ घटना की निंदा करती है। उन्होंने झारखंड सरकार से अविलंब एस.डी.ओ के निलंबन व परीक्षाफल की त्रुटि को दूर करने की मांग की है।इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, सचिव सुबीन तिवारी,अमित कु दास, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, छावनी परिषद अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ,चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजू गिरी, रामगढ़ प्रखंड महासचिव जगदेव महतो, कृष्णा चौधरी,लालू महतो,होरिल राज, ट्विंकल महतो आकाश कुमार अभिषेक चौधरी विशाल कुमार दीपक कुमार कृष्णा कुमार सचिन कुमार राहुल कुमार,चरु महतो इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे