

धनबाद !

आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में सिद्धार्थ गौतम…..!
रिपोर्ट रंजीत सिन्हा !
भूली:-आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अब नेताओं ने कमर कस ली है वहीं भूली के बी ब्लॉक स्थित विद्यापति मैदान में जनता मजदूर संघ कुंती गुट के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने जनसभा को संबोधित किया शुरुआत में सिद्धार्थ गौतम ने विद्यापति के मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया……!
सिद्धार्थ गौतम को लोगों ने 31 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि 2019 में लोकसभा चुनाव की फ तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गई इस दौरान लिट्टी चोखा का आयोजन किया गया लिट्टी चोखा के बहाने जनता से रूबरू होते दिखे सिद्धार्थ गौतम वहीं पत्रकारों के सवालों में उन्होंने साफ कहा धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे……!
बरहाल किस पार्टी से लड़ेंगे इसकी घोषणा भी जल्दबाजी होगी भूली की ज्वलंत समस्या पर उन्होंने कहा कि हमारे भूली में जनता मजदूर संघ के कई मजदूर साथी है हमारी कोशिश रहेगी भूली की समस्याओं को दूर करेंगे….!
इस मौके पर अशोक यादव, सकलदीप सिंह, प्रेम रंजन सिंह, राजेंदर पाल, मनोहर पासवान, विजय यादव, पीके सिन्हा, जेपी सिंह, सत्येंद्र सिंह मीडिया प्रभारी रवि सिंह सिरिस कुमार, नवीन सिंह, कामेश्वर सिंह, आदि मौजूद थे….!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM
