झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
आगामी विधानसभा चुनाव,2019 को लेकर उपायुक्त ने की बैठक……।
बोकारो:-/ बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया।बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने आगामी विधानसभी चुनाव निष्पक्ष व सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों व ए•ई•आर•ओ• सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने प्रखंड के अंतर्गत पीडब्ल्युडी वोटर्स को चिन्ह्ति करने,चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, पेयजल, रोशनी की व्यवस्था,शेड का प्रबंध, मोबाईल फोन कनेक्टिवीटी का बेहतर मोनेटरिंग, दिव्यांग जनों को मतदान के दौरान किसी भी तरह की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के तय मानकों केअनुसार रैंप की व्यवस्था, सभी सेक्टर एवं कलस्टरों की सूची तैयार कर अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सहित अन्य कई विषयों पर दिशा-निर्देश दिया गया।