आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान
1 min read
(धनबाद)
आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान…..!
झरिया;/समाधान के बच्चों द्वारा रेन फ्लैश डांस का प्रदर्शन किया गया समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला आज समाधान और जिला निर्वाचन पदाधिकारी धनबाद दोनों के सहयोग से झरिया बाटा मोड़ में “रेन फ्लैश डांस” का प्रदर्शन किया गया ट्रैफिक के बीच लोगों के सामने देशभक्ति गानों पर आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन किया इकट्ठा हुए लोगों ने मन को मोह लेने वाला नृत्य देखकर काफी प्रसन्न हुए लोगों को ट्रैफिक के बीच इकट्ठा करने का एकमात्र मकसद यह था कि आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति इन्हें जागरूक किया जा सके और ठीक ऐसा ही किया गया इकट्ठा हुए लोगों को बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनावजो 12 मई 2019 को होने वाली है इस चुनाव में अपना कीमती मत व्यर्थ न होने दें और भारी से भारी मतदान करें इतना ही नहीं उनसे यह शपथ भी दिलाया गया की हम खुद तो मतदान करेंगे इसके साथ अपने आस-पड़ोस अपने सगे संबंधी लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे ताकि धनबाद को मतदान में सर्वप्रथम बनाया जा सके रेन फ्लैश डांस में बच्चों ने छाता के साथ नृत्य प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर दूसरे गाने पर सिर पर टोपी एक हाथ में तिरंगा लेकर नृत्य का प्रदर्शन किया
आज के इस कार्यक्रम में तकरीबन 400 लोगों को शपथ दिलाई गई और लोगों ने भी भारी से भारी मतदान करने और करवाने का भरोसा दिया ताकि इस देश निर्माण में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दे सकें मौके पर चंदन सिंह समेत 20 स्वयंसेवक बिट्टू रविंद्र साहिल राकेश शहनवाज आबदा स्नेहा सृष्टि स्नेहा गुंजा गौरी निधि आस्था निकी आदि मौजूद थे..।NEWSTODAYJHARKHAND.COM