आखिर क्यों है इतने बड़े अस्पताल में इतनी छोटी कमी
1 min read
न्यूज़ टुडे
धनबाद।
न्यूज़ टुडे की खास रिपोर्ट।
आखिर क्यों है इतने बड़े अस्पताल में इतनी छोटी कमी।
धनबाद के पीएमसीएच में डायलिसिस यूनिट इन दिनों सफेद हाथी बन चुका है कारण भी साफ है डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली जितनी भी दवाइयां है खासकर डायलाइजर एवं अन्य जो सामग्रियां हैं वह तमाम चीजें यहां से मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।
बाजार में चुकानी पड़ती है ज्यादा कीमत।
सरकारी स्तर पर सौ रुपए में क्रय किया जाने वाला सामान 1000 से 1500 में मरीजों को खरीदना पड़ रहा वो भी बाजार भाव में ।
PMCH प्रबंधन ने चिपकाया नोटिस।
बकायदा पीएमसीएच प्रबंधन में इसके लिए नोटिस बोर्ड पर सूचनाएं भी चिपका दी है।ऐसे में धनबाद के पीएमसीएच में आकर भी डायलिसिस करवाना निजी अस्पतालों से भी महंगा हो गया है।
क्या है डायलिसिस|
डायलिसिस रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि होती है ।इस प्रक्रिया के तहत किसी व्यक्ति के गुर्दे को सही तरीके से काम करने के लिए तैयार किया जाता है ।जब किसी व्यक्ति को मधुमेह जैसी बीमारी हो जाती है और उसके गुर्दे के द्वारा खनिज जिसमें की सोडियम पोटेशियम क्लोराइड फास्फोरस सल्फेट के अंदर सामंजस्य बनाने की आवश्यकता पड़ती है तब व्यक्ति को डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है &newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053/