आई एस एम धनबाद में पड़ने वाली छात्रा के पति ने लगाया फाँसी जाने क्या है मामला
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान 9386192053
आईएसम के छात्रा के पति ने ईडीसी ने लगाई फांसी, पीएमसीएच में भर्ती, स्थिति गंभीर………
धनबाद। आईआईटी आईएसएम में अध्ययनरत रिसर्च स्कॉलर की छात्रा ज्योति कुमारी के पति अमित कुमार ने संस्थान के एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर के कमरा नंबर वन बी में फांसी लगा ली।
पत्नी ज्योति के हल्ला करने के बाद मेस के कर्मचारी और सुरक्षा गार्डों ने अमित को फंदे से उतारा इसके बाद संस्थान के सिक्योरिटी इंचार्ज राममनोहर के नेतृत्व में अमित को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया….
जहां अमित की स्थिति गंभीर बनी हुई है फिलहाल अमित का इलाज पीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में चल रहा है।
बताते चलें कि ज्योति कुमारी आईआईटी आइएसएम में ह्यूमन सोशल साइंसेस डिपार्टमेंट की छात्रा है .
और फिलहाल संस्थान के ओपल हॉस्टल में रहकर रिसर्च स्कॉलर की पढ़ाई कर रही है। पति अमित कुमार नोयडा में निजी कंपनी में जॉब करता है।
बीच-बीच में पत्नी से मिलने संस्थान आता है और अक्सर एक्सिक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर में कमरा बुक कर रहता है। घटना के बाद से ज्योति कुछ बता नहीं रही है।
वही अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई इस बीच पत्नी किसी कारण से बाहर निकली तो पति ने कमरे में फांसी लगा ली।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053