आईएस एम प्रबंधन को नोटिस देकर नाली नही बहाने का निर्देशित किया जायेगा, उपायुक्त धनबाद
1 min read
(धनबाद)
आईएस एम प्रबंधन को नोटिस देकर नाली नही बहाने का निर्देशित किया जायेगा, उपायुक्त धनबाद
धैया:-के वीरेंद्र पुरम मे चल रहा नाली निर्माण कार्य को कॉलोनी वासी ने रोक दिया वही आपको बताते चले कि लोगों का कहना था कि कॉलोनी में छोटी नाली है ऐसे मे लोगों के घर तक नाली का पानी पहुंच जाता है और तो और आई एस एम अपने गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बना रहा है इसे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं नाली के निर्माण के कार्य को रोके जाने की सूचना पाकर मौके पर धनबाद थाना दलबल सहित पहुंचे इसकी सूचना मिलते हैं अनुमंडल पदाधिकारी सहित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मौके पर पहुंचे वहीं जन समस्या को देखते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे उन्होंने कहा कि 33 करोड़ की सड़क का निर्माण कर पानी की निकासी के लिए नाला नहीं बनाया गया है इस का मुद्दा वह चुनाव के बाद उठाएंगे फिलहाल पहले की तरह ही पानी निकासी का रास्ता निकाला जायगा वही मौके पर धनबाद उपायुक्त भी पहुंचे उन्होंने कहा कि आईएस एम प्रबंधन को नोटिस देकर नाली नही बहाने का निर्देशित किया जायेगा उन्हें गंदा पानी अपने कंपाउंड के अंदर ही डम्प करने की बात कही जाएगी।NEWSTODAYJHRKHAND.COM