आईईएल दुर्गा पंडाल में स्थानीय लोगों और पत्रकार को पुलिस ने पीटा,दुकानदारों और प्रशासन के बीच हुई नोंक-झोंक।
1 min read
बोकारो।
आईईएल दुर्गा पंडाल में स्थानीय लोगों और पत्रकार को पुलिस ने पीटा,दुकानदारों और प्रशासन के बीच हुई नोंक-झोंक।
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)
गोमिया। बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे आईईएल दुर्गा पूजा पंडाल में दशहरा पूजा समाप्ति के दौरान गोमिया एवं आईईएल थाना पुलिस बल और स्थानीय मेले के दुकानदारों के बीच कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी की झड़प शुरू हो गई जिसमें स्थानीय लोग भी लपेटे में आ गए। कुछ युवकों ने हंगामा किया। जब पत्रकार ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने पत्रकार को निशाना बनाया और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज हिंदी दैनिक के पत्रकार शशिकांत सिंह की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह चोटिल हो गए। पुलिस द्वारा इस तरह पत्रकार की सरेआम और बर्बर पिटाई की गोमिया पत्रकारिता जगत ने घोर निंदा की है। पुलिस और दुकानदारों के बीच झड़प किस बात पर हुई, पब्लिक इसका हिस्सा कैसे बनी और पुलिस द्वारा पत्रकार को निशाना क्यों बनाया गया इसका पता नहीं चला है। इस संबंध में बताया जाता है कि कुछ दुकानदारों और पुलिस के बीच किसी बात को लेकर खींचतान हो गयी। अचानक वर्दीधारी पुलिस के जवान पत्रकार को पकड़ कर धक्का देकर मारना शुरू कर देता है। यही नहीं वहां मौजूद और पुलिस वाले स्थानीय दुकानदारों को मारने लगते हैं।