आईआईटी आइएसएम में नोकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया , पुलिस भेजेगी जेल
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053……
(धनबाद)
आईआईटी आइएसएम में नोकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया , पुलिस भेजेगी जेल…… !
धनबाद। आईआईटी आइएसएम में चपरासी एवं गार्ड के पद पर नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में सरायढेला पुलिस ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि……. !
पुलिस हिरासत में आया सिंदरी निवासी सोमनाथ शान्तिकारी पूर्व में भारत सिक्युरिटी एजेंसी रांची में कार्य कर रहा था। वहां नोकरी छोड़ने के बाद उक्त एजेंसी के नाम का जाली लेटर पेड़ छपवाया और फिर यहाँ से नोकरी के नाम पर ठगी करने का गोरख धंधा शुरू किया।
दर्जनो बेरोजगार युवक युवतियों से नोकरी के नाम पर प्रति व्यक्ति 5 -5 हजार ऱु लेकर भारत सिक्युरिटी एजेंसी का जाली जॉइनिंग लेटर थमाता था। सोमनाथ शांतिकारी अपने एक सहयोगी महिला के साथ मंगलवार को सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में बैठक रखी थी।
इसी बीच पिछले तीन महीनों से जॉइनिंग लेटर लेकर घूम रहे युवक उक्त बैठक में हिस्सा लेने पहुँचे। जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। ठगी के शिकार युवक युवतियों की ओर से बताया गया कि सोमनाथ नोकरी दिलाने के नाम पर उनसे पांच पांच हजार रुपये लिए।
रुपये लेकर साथ ही साथ जॉइनिंग लेटर भी थमाया। ड्यूटी ज्वाइन करने के सवाल पर सोमनाथ के द्वारा यह कहा जाता था कि उनके तरफ से हरि झंडी मिलने के बाद ही आइएसएम में रिपोर्टिंग करनी है। सोमनाथ पिछले तीन महीने से टाल मटोल की नीति अपना रहा था।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053