आईआईटी-आइएसएम के छात्रों के द्वारा की गई छेड़खानी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
आईआईटी-आइएसएम के छात्रों के द्वारा की गई छेड़खानी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
धनबाद-धनबाद जिले के व्यस्ततम क्षेत्रों में सुमार कंबाइंड बिल्डिंग मोड़ के पास सिटी सेंटर के पास आज उस समय अफरा- तफरी मच गई…..
जब कुछ लड़के लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार सभी लड़के नशे में धुत्त थे.
वहीं आस पास के लोगो की माने तो तीनों लड़के आइएसएम के थे।
आपको बता दें की धनबाद के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी- आईएसएम तीन छात्र नशे में धुत्त थे और सिटी सेंटर के पास लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. तीनों लड़के की छेड़खानी को देखकर लड़कियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया…
और आसपास के लोगों के द्वारा भी लड़कों का विरोध होना शुरू हो गया. फिर देखते ही देखते वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार लड़कों की धुनाई भी हुई है….
फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को जीप में लादकर थाने लेकर चली गई. ओर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
न्यूज टुडे झरखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaaap.9386192053