आइसोलेशन सेंटर के विरोध में महिलाएं उतरी सड़क पर
1 min read
आइसोलेशन सेंटर के विरोध में महिलाएं उतरी सड़क पर…
NEWSTODAY:रांची : कांके रोड स्थित गांधीनगर हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन सेंटर के विरोध में वहां की महिलाएं सड़क पर उतर आई है। कोरोनावायरस को लेकर गांधीनगर अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जिसका महिलाएं विरोध कर रही है। गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाली महिलाओं का कहना है किअस्पताल गांधी नगर कॉलोनी के अंदर स्थित है ऐसे में अगर यहां कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को इलाज के लिए लाया जाता है तो इससे यहां संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। गांधीनगर अस्पताल के बाहर विरोध के लिए पहुंची महिलाओं ने साफ-साफ कहा कि अभी वह सिर्फ धरना दे रही हैं आइसोलेशन सेंटर के खिलाफ अगर उनकी बातें नहीं मानी गई तो वे इससे आगे भी जाएंगे।